चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे सौरभ भारद्वाज, कहा नहीं होने देंगे पानी की कमी

बीते दिनों यमुना में बाढ़ आने की वजह से प्लांट में पानी भर जाने की वजह से बंद करना पड़ा था प्लांट

0 42
नई दिल्ली
हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है। इसे देख जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मंत्री सौरभ भारद्वाज के संग मौके पर मौजूद रहे।

बीते दिनों यमुना के नजदीक स्थित चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी भर गया था और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को मजबूरन बंद करना पड़ा था। दिल्ली सरकार ने पिछली बार जिन क्षेत्रों में यमुना का पानी निकलकर दिल्ली की सड़कों पर आ गया था उन जगहों को चिन्हित करके वहां पर दीवार तथा अन्य व्यवस्था करके पानी को रोकने का इंतजाम किया है और इन सभी चिन्हित बिंदुओं की निगरानी करने के लिए दिल्ली सरकार ने 60 अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो कि इन जगहों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, और हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों से मैंने जानकारी ली है, अधिकारियों के मुताबिक पूरा प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है और प्लांट में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और जो तैयारियां इस बार हमने बाढ़ के पानी से निपटने के लिए की है, उसको देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार बाढ़ के पानी का कोई भी असर प्लांट पर नहीं होगा और प्लांट इसी तरह पूरी क्षमता के साथ चलता रहेगा। इस बार दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारियां की हुई है और हमें पूरी उम्मीद है, कि किसी भी प्रकार से प्लांट को बंद करने की नौबत नहीं आएगी और दिल्ली में पानी की आपूर्ति बिना विलंब होती रहेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.