लखनऊ, रिपोर्टर।
पारा के डॉक्टर खेड़ा में अस्पताल में गुरूवार देर रात भर्ती पत्नी को दर्द से तड़पता देख देशराज (35) ने फांसी लगाकर जान दे दी। अस्पताल के गेट के पास बने शौचालय के दरवाजे के पास लटकता शव देखकर हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने तत्काल अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी। डॉक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही परिजनों को सूचना देते हुए देशराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फेफड़ों में पानी भर जाने से काफी परेशान थी पत्नी…
पारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा के मुताबिक मूलरूप से हरदोई जनपद के मल्लावां थाना अंतर्गत राघवपुर गांव निवासी देशराज खेतीबाड़ी करता था। उसकी पत्नी पूजा के फेंफड़ों में पानी भर जाने से काफी परेशान थी। लम्बे समय से वह पत्नी का हरदोई में इलाज करा रहा था। बावजूद इसके पूजा की तकलीफ कम नहीं हुई। पत्नी को दर्द से तड़पता देख नहीं सकता था पति…
भाई ललिता प्रसाद ने बताया कि सोमवार को देशराज पत्नी पूजा को लेकर पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित कुसमा हॉस्पिटल में दिखाने आया था। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देख उसे अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी। डॉक्टरों की बात सुनकर देशराज ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे पत्नी दर्द से तड़पने लगी। उसके दर्द को देशराज सहन न कर सका। इसके बाद अस्पताल के गेट के पास बने शौचालय के दरवाजे से गमछे से फंदा लगाकर उसने खुदकुशी कर ली। करीब आधे घंटे बाद अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने देशराज को फंदे से लटकता पाया तो वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या करने से पहले की थी परिजनों से फोन पर बात…
भाई ललिता प्रसाद ने बताया कि देशराज ने पत्नी पूजा का इलाज केजीएमयू में कराया था। जहां से आराम न मिलने पर वह उसे हरदोई ले आया और घर के आसपास की क्लीनिक से उसका इलाज कराने लगा। लाख जतन करने के बावजूद पूजा की हालत जस की तस रही। फिर डॉक्टरों की राय पर वह पूजा को पारा के कुसमा अस्पताल में लेकर गया था। बताया कि जब पूजा दर्द से चीखती और चिल्लाती थी, तो देशराज उसे देखकर बेचैन हो जाता था। आत्मघाती कदम उठाए जाने से पूर्व देशराज ने परिजनों से फोन पर बातचीत की थी। CCTV में फंदा लगाते दिखा पति…
पारा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देशराज की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में देशराज देर रात अस्पताल के बाहर टहलता दिखाई पड़ रहा है। इधर- उधर देखने के बाद देशराज ने गेट की तरफ फंदा बनाया, लेकिन चला गया। कुछ मिनट बाद उसने गले में फंदा फंसाते दिखाई पड़ा, मगर वह हिम्मत नहीं जुटा पाया। आखिरी तीसरी बार देशराज ने दरवाजे को अंदर से बंद कर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ठ होगा मौत का कारण…
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। देशराज के परिवार में पत्नी पूजा के अलावा बेटी शीतल, सौम्या व बेटे गोपाल और शिवा का रो-रोकर बुरा हाल है।