अगले साल लखनऊ में होगी व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप
नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन (आईएचएफ) की बैठक में भारत को अगले साल होने वाली व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।
Indinewsline, Lucknow:
नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन (आईएचएफ) की बैठक में भारत को अगले साल होने वाली व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।
डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया भारत का नेतृत्व
बैठक के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। इस बैठक की अध्यक्षता आईएचएफ अध्यक्ष डॉ. हसन मुस्तफा ने की, जबकि आईएचएफ के उपाध्यक्ष अल बदर और एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव मोहम्मद शफीक भी मौजूद रहे।
फेडरेशन ने सर्वसम्मति से भारत को व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेज़बानी सौंपी
![]()
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने जानकारी दी कि इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन ने सर्वसम्मति से भारत को व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेज़बानी सौंपी, जो अगले साल लखनऊ में होगी। यह निर्णय भारत में पिछले आयोजनों की सफलता को देखते हुए लिया गया।
Related Posts
Comments are closed.