लखनऊ मण्डल में महिला रेल कर्मियों ने संभाली कमान, डीआरएम बोलें- विभिन्न विभागों में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण
मंडल की ओर से कार्यरत महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए विशेष शिविर
Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
हावड़ा अमृतसर एक्स. में दुर्गा ब्रिगेड के रूप में तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ प्रज्ञा सिंह एवं अंजलि एवं दून एक्सप्रेस में शिवांगी त्रिपाठी एवं वर्तिका गुप्ता ने महिला आरपीएफ के साथ लखनऊ से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक कमान संभाली। मण्डल के अन्य स्टेशनों तथा विभागों में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत महिला कर्मियों ने पूर्णरूप से कार्यभार संभाला।
मंडल की ओर से कार्यरत महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए विशेष शिविर
![]()
लखनऊ स्थित इंडोर रेलवे अस्पताल में मंडल की ओर से कार्यरत महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए विशेष शिविर लगाया गया था। इसमें वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
महिला कर्मी समाज में भी प्रेरणा का स्रोत
![]()
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सभी महिला कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में जिस निष्ठा, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ योगदान दे रही हैं, वह न केवल रेलवे की प्रगति में सहायक है, बल्कि समाज में भी प्रेरणा का स्रोत है। रेलवे के विभिन्न विभागों में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Related Posts