मच्छरों को पनपने से रोकने का युद्धस्तर पर करें काम : उपराज्यपाल

-अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को बताया चिंताजनक

0 37

 नई दिल्ली

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना ने मुख्य सचिव को बचाव के निर्देश दिए हैं।
उपराज्यपाल ने सोमवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली सरकार को समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और मच्छरों को पनपने से रोकने का काम युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों और उसके कारण अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को चिंताजनक बताया। सक्सेना ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, तापमान में गिरावट के बाद भी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले और उसके कारण अस्पतालों में तेजी से हो रही मरीजों की भर्ती चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव, एनडीएमसी अध्यक्ष, एमसीडी आयुक्त और दिल्ली सरकार के सचिव (स्वास्थ्य) से बातचीत कर उन्हें समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और मच्छरों को पनपने से रोकने का काम युद्धस्तर पर करने को कहा है। उन्होंने लोगों से जरूरी एहतियाती कदम उठाने की अपील की। उपराज्यपाल ने लिखा कि मैंने शीर्ष अधिकारियों से डिस्पेंसरियों और अस्पतालों में समुचित सुविधाएं पक्की कर लेने को भी कहा है। मैं लोगों से सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने की अपील करता हूं। सक्सेना के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर महापौर शैली ओबेरॉय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिए शीघ्र ही संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.