World Pharmacist Day: फार्मासिस्ट्स ने समाज में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा दिलाने का लिया संकल्प

संवर्ग के लोगों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया फार्मेसी दिवस

0 288

लखनऊ, संवाददाता। विश्व फार्मेसी दिवस पर फार्मासिस्ट संवर्ग ने समाज की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को समर्पित भाव से चिकित्सा सुविधा दिलाने का संकल्प लिया। साथ ही मरीज के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखने पर भी विशेष बल दिया है।

बलरामपुर अस्पताल के एनसीडी काउंटर पर गुरूवार दोपहर को विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में फार्मासिस्टों ने मानव सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया। संवर्ग के लोगों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फार्मेसी दिवस को मनाया।

इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी, चीफ फार्मासिस्ट डॉ यूसुफ अंसारी, डॉ सैफ डॉक्टर रुखसाना, प्रभारी फार्मेसी जेके सचान, प्रदुमन सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, मनमोहन मिश्रा, अजय पांडेय, सुभाष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, अम्मार जाफरी, कंचन मिश्रा, विजय दीक्षित, केके सिंह, विवेक श्रीवास्तव, ट्रेनिंग फार्मासिस्ट पंकज कुमार सिंह, सरोजनी गौतम, अमित वर्मा, इस्लामुद्दीन, विशाल, राकेश, खुशबू, राजू आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.