मेवात में 28 अगस्त को फिर निकलेगी यात्रा, महापंचात में फैसला

घटना में मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा एक करोड़ रुपये की राहत रा​शि, मिलेगा पुरा मुआवजा

0 67
नई दिल्ली
मेवात के पवित्र पुरातन तीर्थों की अपूर्ण बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को इस सावन माह के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को फिर से निकाली जाएगी। रविवार को पलवल में हुई सर्व हिंदू समाज की महापंचायत में यह फैसला लिया गया।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि विहिप हरियाणा के पलवल में हुई सर्व हिंदू समाज की महापंचायत के उन निर्णयों के साथ खड़ा है जिनमें मेवात के बलिदानी हिंदुओं के परिजनों को एक एक करोड रुपए तथा घायलों को 50-50 लाख रुपए देने की बात कही गई है।
साथ ही, जलियांवाला बाग की तरह हुई नूंह नरसंहार की घटना की NIA जांच व दोषियों के विरुद्ध कठोरता कार्यवाही के साथ, दोषी और षडयंत्र पूर्वक काम करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी जांच कराई जाए। जिन हिंदुओं के दुकान, मकान व गाड़ियों को क्षति पहुंची है, उसकी शत प्रतिशत क्षतिपूर्ति हो। साथ ही नूंह जिला, जिसे कि पिछले कुछ दशकों में जिहादी आतंकवाद तथा अपराधियों की शरण स्थली बनाने के षड्यंत्र चल रहे हैं, उसे पलवल और गुरुग्राम में मिलाया जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.