‘आप’ ने छात्रों की मांगों को दिया समर्थन: पीसीएस और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा एक पाली में ही कराई जाए-वंशराज दुबे

क्या मेधावी छात्रों के लिए सरकार और आयोग फिर से कोई चालबाजी करने जा रहा है!

0 86
लखनऊ, इंडीन्यूज लाइन।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से होने वाली समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी और यूपी पीसीएस की परीक्षा को एक पाली में ही आयोजित किया जाने की छात्रों की मांग के समर्थन में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने आयोग और सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस देश में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की बात हो रही हो उसी देश के राज्य उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन सरकार’ होने के बावजूद एक दिन में लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा नहीं हो पा रहा है? क्या मेधावी छात्रों के लिए सरकार और आयोग फिर से कोई चालबाजी करने जा रहा है!
वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा यूपी पीसीएस-2024 दो बार टल चुकी है, वहीं समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो चुका है। दोनों ही परीक्षाओं का एक से अधिक पाली में परीक्षा कराए जाने का छात्रों द्वारा विरोध लगातार किया जा रहा है। यह कहीं ना कहीं एक नए तरीके की विधिक समस्या उत्पन्न करेगा जो की मेधावी छात्रों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि जिस आयोग से प्रश्न सही से न बन पाते हों, वो ये कैसे निर्धारित करेगा कि कौन सा प्रश्न या प्रश्न पत्र कठिन है या सरल है?
Leave A Reply

Your email address will not be published.