SALMAN KHAN की फिल्म SIKANDAR में विलेन का नाम जानकर उड़ेंगे होश

0 222

नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर ने पिछले महीने ईद के खास मौके पर फिल्म ‘सिकंदर’ की घोषणा कर अपने फैंस को चौंका दिया था। वहीं हाल ही में फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हुई है। अब इसी बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का किरदार कौन निभाएगा? तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम दे देते हैं।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के किरदार के लिए इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स को चुना गया है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन खबरें हैं कि एक्टर अरविंद स्वामी, प्रकाश राज और कार्तिके के नाम पर विचार किया जा रहा है। इन तीनों में से कोई एक हो सकता है जो सलमान खान को टक्कर दे सके। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का किरदार काफी दमदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने विलेन को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन सीन तैयार किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.