युवा छात्र नेता ने आजमगढ़ की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक से की मुलाकात

जल्द ही समस्याओं के निदान करने का मिला आश्वासन

0 239

उपेन्द्र कुमार पांडेय।
आजमगढ़
युवा छात्र नेता चंद्रकांत तिवारी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी से मिलकर आजमगढ़ के विकास पर चर्चा किया। जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ गांव के चंद्रकांत त्रिपाठी पिता रामकृष्ण त्रिपाठी मूल आजमगढ़ के निवासी हैं। गांव से निकलकर शिब्ली कॉलेज में छात्र राजनीति करके राजधानी लखनऊ में एक अलग पहचान बनाया। लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया। नम्रता पाठक ने जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया।

चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने अपनी राजनीति छात्र जीवन से शुरू की। कॉलेज में छात्र संघ चुनाव समेत तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर हमेशा तत्पर रहे। उसके बाद अपने आजमगढ़ की सामाजिक मुद्दों को लेकर अनेकों प्रकार की समस्याओं को बड़े- बड़े राजनीतिकों को अवगत करा के कार्य कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.