ज़म ज़म फाउन्डेशन ने लगाया नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर

लगभग 200 लोगों की आँखों की जाँच की गई

0 28

नई दिल्ली,
दिल्ली में ज़म ज़म फाउन्डेशन ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से मल्का गंज कबीर बस्ती के मदीना मस्ज़िद इलाकें में नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर लगाया। इसमें फाउन्डेशन के मुख्य संरक्षक योगेन्द्र सिंह और मल्का गंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ के साथ कई और लोग भी मौजूद थे.प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान ने कहा कि आँखें कुदरत की सबसे बड़ी नेअमत है। और बुजुर्गों की आँखों की देखभाल करना भी बहुत ज़रूरी होता है,ताकि मोतियाबिंद जैसी बीमारी का समय पर इलाज करके आँखों की रोशनी को बचाया जा सके। इस अवसर पर शमीम अहमद खान ने रोटरी डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई क्लिनिक करोल बाग से आयें मौहम्मद मुज़मील, गुलिस्ता खान, नामीर खान, तैयबा,व तुलसी का भी धन्यवाद किया । इसमें लगभग 200 लोगों की आँखों की जाँच की गई। और 35 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अगले सप्ताह डॉ.श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में आने की तारीख दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.