राहुल गांधी के समर्थन में यूपी कांग्रेस का मौन सत्याग्रह:प्रदेश अध्यक्ष खाबरी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौन
वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अजय 'लल्लू' भी रहे मौन
- लखनऊ। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखनऊ में कैसरबाग स्थित शहीद स्मारक पर मौन सत्याग्रह किया।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में कांग्रेसजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मौन बैठे रहे।
सत्याग्रह के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री खाबरी ने कहा कि भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी जनता के हर मुद्दे पर लगातार संघर्षरत है। भाजपा की साजिश के तहत राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया। लगभग 150 वर्षों के इतिहास में पहली बार मानहानि के मामले में अधिकतम सजा मिली तथा लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। आज पूरा देश इस सच्चाई की लड़ाई लड़ने के लिए राहुल गांधी के साथ खड़ा है।
प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मुन्ना, अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, अजय राय, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, डॉ. राजेश मिश्रा, पीएल पुनिया, कमल किशोर कमांडो, प्रदीप माथुर, सतीश अजमानी, भगवती प्रसाद चौधरी, हरीश बाजपेई, श्याम किशोर शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह धीरू, अमरेश चंद्र पांडेय, राम गोपाल मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, दीपक सिंह ओमवती देवी, विवेक बंसल, सतीश शर्मा, अनिल अमिताभ “दुबे, डॉ. मसूद अहमद, इंदल रावत, केशव चन्द्र यादव व मुकेश सिंह चौहान समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।